Institutional Activities

आर्थिक विकास के लिए शोध व नवाचार महत्त्वपूर्ण : प्रो. टंकेश्वर कुमार

:- इक्नोमेट्रिक्स फॉर रिसर्च इन इक्नोमिक्स विषय पर साप्ताहिक कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ :- इक्नोमेट्रिक्स फॉर रिसर्च इन इक्नोमिक्स विषय पर केंद्रित इस कार्यशाला में विशेषज्ञ वक्ता के रूप में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर के पूर्व प्रोफेसर गणेश कावडिया उपस्थित रहे

 

हरियाणा: भारत के आर्थिक विकास में अर्थशास्त्र और इससे जुड़े विशेषज्ञों के योगदान का महत्त्व हमेशा से ही अहम रहा है। आज के समय में वैश्विक स्तर पर आर्थिक विकास को रफ्तार प्रदान करने के लिए आवश्यक है कि इस क्षेत्र में होने वाला अध्ययन कार्य समय की आवश्यकताओं के अनुरूप हो और इसके लिए शैक्षणिक स्तर पर शोध व नवाचार के क्षेत्र में विशेष प्रयास करने होंगे। यह विचार हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने सोमवार से शुरू साप्ताहिक कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इक्नोमेट्रिक्स फॉर रिसर्च इन इक्नोमिक्स विषय पर केंद्रित इस कार्यशाला में विशेषज्ञ वक्ता के रूप में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर के पूर्व प्रोफेसर गणेश कावडिया उपस्थित रहे।

विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मैनेजमेंट स्टडीज के अंतर्गत आने वाले अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में विशेषज्ञ वक्ता प्रो. गणेश कावडिया ने इक्नोमेट्रिक्स से संबंधित किताबी व व्यावहारिक पक्षों पर विस्तार से प्रकाश डाला और प्रतिभागियो को इसके महत्त्व से अवगत कराया। उन्होंने अपने संबोधन में विषय की महत्ता के साथ-साथ बदलते समय में आर्थिक विकास हेतु उसके महत्त्व पर भी विस्तार से जानकारी दी।

कार्यशाला निदेशक ने बताया कि आगामी अप्रैल 29 तक चलने वाली इस कार्यशाला में ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से 100 से अधिक प्रतिभागी सम्मिलित हो रहे हैं। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र के अवसर पर विश्वविद्यालय कुलपति का परिचय स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मैनेजमेंट स्टडीज के अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा ने दिया और इस अवसर पर विश्वविद्यालय की शिक्षा पीठ की अधिष्ठाता प्रो. सारिका शर्मा सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक, विद्यार्थी व शोधार्थी उपस्थित रहे।

Click Here for More Institutional Activities