Institutional Activities

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए हकेवि कर रहा योग जागरूकता अभियान का आयोजन

:- स्थानीय लोगों को लोग सीखा रहें है हकेवि के विद्यार्थी

 

हरियाणा: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ का योग विभाग, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जून 21, 2022 को, मनाने के लिए क्षेत्र में योग के लिए जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत योग कैंप का आयोजन कर रहा है। जिसमें एमएससी योग द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी आसपास के क्षेत्र में जन सामान्य को योग करने का ज्ञान दे रहे हैं और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के बारे में अवगत करा रहे हैं।

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार और योग विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. नीलम सांगवान ने विद्यार्थियों के इस कार्यक्रम की सराहना की और उन्हें लगातार क्षेत्र में ऐसे कार्यक्रम करने की प्रेरणा भी दी है, ताकि लोगों को विद्यार्थियों के ज्ञान और प्रशिक्षण का लाभ मिल सके। साथ ही साथ विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास भी हो सके।

योग विभाग के शिक्षक प्रभारी डॉ. अजय पाल ने बताया कि विद्यार्थी चतुर्थ सत्र में अनुसंधान परियोजनाओं पर काम करते हुए अपने ज्ञान और अनुभव का विकास लोगों के बीच जाकर कर रहे हैं जिससे वे योग के यथार्थ स्वरूप से रूबरू हो रहे हैं और अपने ज्ञान के साथ अनुभव को भी बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में महेंद्रगढ़ में स्थित हुड्डा पार्क में लसानी यादव और अजय, वेदामृत योग संस्थान में नित्यानंद और प्रदीप और बाबा खीमज मंदिर सेहलंग पहाड़ी कनीना क्षेत्र में रोहित और सोमवीर ने योग कैंप की लगा रहे हैं। यहां भारी संख्या में लोग योग के कार्यक्रम में जुड़ रहे हैं और योग सीख रहे हैं। इससे न केवल लोगों को फायदा मिल रहा है, बल्कि विद्यार्थियों को अपने ज्ञान का उपयोग करने के लिए एक प्रयोगशाला, क्षेत्र के रूप में प्राप्त हो रही है। इससे न केवल विद्यार्थियों के अनुभव में वृद्धि हो रही है बल्कि विश्वविद्यालय के कार्यक्रमों के बारे में भी लोगों को जानकारी मिल रही है।

Click Here for More Institutional Activities