Exams / Admission

अगले दो साल तक नीट और जेईई को सीयूईटी से जोड़ने की कोई योजना नहीं: प्रधान

:- विविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने पिछले महीने कहा था कि जेईई और नीट को भविष्य में सीयूईटी से जोड़ दिया जाएगा

 

कोटा: केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धम्रेंद्र प्रधान ने कहा है कि इंजीनियंिरग के लिए होने वाली दाखिला परीक्षा ‘जेईई’, और मेडिकल दाखिला परीक्षा ‘नीट’ को विविद्यालयी सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) से जोड़ने की कोई योजना नहीं है। विविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने पिछले महीने कहा था कि जेईई और नीट को भविष्य में सीयूईटी से जोड़ दिया जाएगा। प्रधान ने कोटा की एक दिवसीय यात्रा के दौरान ऐलन करियर इंस्टिट्यूट के छात्रों से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘‘नीट, जेईई और सीयूईटी को जोड़ना फिलहाल एक अवधारणा है, एक विचार है और सरकार ने अभी तक इस पर सैद्धांतिक रूप से निर्णय नहीं लिया है।’’     प्रधान ने कहा कि नीट, जेईई को सीयूईटी से जोड़ने का कोई प्रस्ताव नहीं है और इन तीनों परीक्षाओं के विलय की अवधारणा पर निर्णय लेने व एक संयुक्त परीक्षा आयोजित कराने में कम से कम दो साल लगेंगे।
 

Click Here for More Exams / Admission