Institutional Activities

हकेवि में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

स्वामी विवेकानंद जी का जीवन तथा उनकी विचारधारा युवा पीढ़ी के लिए उत्साह और मार्गदर्शन का एक उत्तम स्रोत है : कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार

 

 महेंद्रगढ़  : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) और यूथ रेड क्रॉस के सामूहिक प्रयास से राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जीवन तथा उनकी विचारधारा युवा पीढ़ी के लिए उत्साह और मार्गदर्शन का एक उत्तम स्रोत है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के अनुसार समाज एवं राष्ट्र के निर्माण के लिए शिक्षा बहुत ज़रूरी है। शिक्षा लोगों को सशक्त करने का एक मौलिक स्रोत है।

विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के संयोजक प्रो. दिनेश चहल ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन तथा भारत को विश्व स्तरीय पहचान दिलवाने में उनके योगदान से युवा पीढ़ी को अवगत करवाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत, युवाओं में एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षक, विद्यार्थी व शोधार्थी उपस्थित रहे। 

Click Here for More Institutional Activities