Institutional Activities

मिनी लैंड स्कूल का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया

****शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी ज़रूरी : एस.पी.सिटी ****** संस्कारी बच्चे अपने माता-पिता के प्रति सम्मान के साथ समाज के प्रति भी उदार रहतें हैं. : सुरेन्द्र चौहान

 

सहारनपुर :  बापूजी नगर स्थित मिनी लैंड स्कूल के प्रांगण में “ वार्षिक समारोह” के उपलक्ष में खेल कूद प्रतियोगिता एवं रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। 

      कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एस.पी. सिटी अभिमन्यु मांगलिक,प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र चौहान, स्प्रिंग बेल्स स्कूल की प्रधानाचार्य अलका कुमार, स्कूल के अध्यक्ष अतुल सिंघल, पूजा सिंघल, निर्देशक अपूर्व सिंघल, प्रियांशी सिंघल, प्रतीक सिंघल व प्रधानाचार्या नीति अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से विद्या की देवी माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया गया।     
      इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि केवल उच्च शिक्षा लेने से व्यक्ति शिक्षित नहीं हो जाता, शिक्षा के साथ-साथ जीवन को सुखी और खुशहाल बनाने के लिए खेलकूद और व्यायाम भी ज़रूरी है। शारीरिक विकास के लिए खेलकूद करना ज़रूरी है.। प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान ने कहा की शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी देना ज़रूरी है। संस्कारी बच्चे न केवल अपने माता-पिता के प्रति सम्मान भाव रखते हैं, बल्कि समाज के प्रति भी उदार रहतें हैं। उनके दिल में दया, करुणा व सेवा का भाव होता है । 

              कार्यक्रम के शुभारंभ में सर्व प्रथम नन्हे मुन्ने बच्चों ने “श्री हनुमान चालीसा” पर मनोहारी नृत्य कर दर्शकों को भक्ति-भाव से विभोर कर दिया। अगली प्रस्तुति में बच्चों द्वारा “कर हर मैदान फतेह“ नामक एक गीत गाकर उपस्थित दर्शकों में उत्साह जोश भर दिया । तत्पश्चात “खेल कूद प्रतियोगिता” के अंतर्गत कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा आठ तक के छात्र छात्राओं द्वारा बच्चों की दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपना दमख़म लगाकर प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। “हमारी संस्कृति हमारी विरासत” नामक लघुनाटिका के माध्यम से बच्चों ने हमारी युवा पीढ़ी को अपने संस्कारों के प्रति जागरूकता का आह्वान किया।

          कार्यक्रम की अगली प्रस्तुति में "एकता में अनेकता” की झलक को दर्शाते हुए बच्चों द्वारा पंजाबी, राजस्थानी व गढ़वाली नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। तत्पश्चात बच्चों ने भगवान शिव की प्रस्तुति प्रस्तुत की।  नन्हे मुन्ने बच्चों चेतना,  “बूम बूम व रेट्रो" थीम पर नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया। तत्पश्चात बच्चों द्वारा
“ओजिमा” के अंतर्गत योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अनेक प्रकार की योग क्रियाएं व मार्शल आर्ट्स पकड़ के अंतर्गत हैरतअंगेज करतब दिखाकर दर्शकों को हैरान कर दिया। 

         इस दौरान मुख्य अतिथि एसपी सिटी अभिमन्यु मालिक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान द्वारा खेल कूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सर्टिफ़िकेट व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में  निर्देशक  अपूर्व सिंघल ने आए हुए सभी अतिथि एवं अभिभावकों का आभार व्यक किया।

Click Here for More Institutional Activities