हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में मंगलवार को ग्राफिक्स डिजाइन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में यूआई एवं यूएक्स डिजाइनर योगेंद्र कुमार विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे। कार्यशाला का संबोधित करते हुए योगेंद्र कुमार ने मीडिया उद्योग में ग्राफिक्स संचार के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डिजिटल एवं डाटा पत्रकारिता के दौर में ग्राफिक्स संचार का महत्व निरंतर बढ़ रहा है। ग्राफिक्स डिजाइन के क्षेत्र में युवाओं की भारी मांग है। उन्होंने विद्यार्थियों को इलस्ट्रेटर, के विभिन्न टूल्स से अवगत कराते हुए उनका अभ्यास भी करवाया। उन्होंने विद्यार्थियों को यूटयूब के लिए थम्बनैल बनाने की बारीकियों से भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि एक अच्छा डिजाइनर पूरी दुनिया को विजुअल की नजरों से देखता है। इसलिए रचनात्मक एवं तकनीकी रूप से कुशल लोग ही डिजाइन की दुनिया में करियर की अपार संभावनाएं हैं। कार्यशाला मंे उन्होंने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों में डिजाइन के विभिन्न प्रयोगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार ने विशेषज्ञ का स्वागत करते हुए कहा कि तकनीक आधारित पत्रकारिता के दौर में मीडिया के क्षेत्र में वही विद्यार्थी आगे बढ़ सकते हैं जो नई तकनीक व सॉफ्टवेयर को सीखेंगे। उन्होंने बताया कि तकनीकी विकास के कारण ग्राफिक्स संचार की दुनिया में बड़ा बदलाव आया है यही कारण है कि आज जनसंचार में ग्राफिक्स का प्रयोग बड़े ही प्रभावी तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से डिजानिंग सॉफ्टवेयर सीखने के लिए भी प्रेरित किया। कार्यशाला की संयोजक डॉ. भारती बत्रा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डॉ. सुरेंद्र, डॉ. आलेख एस नायक, डॉ. नीरज करण सिंह आदि उपस्थित रहे।
Click Here for More Latest News