Institutional Activities

कालिंदी कालेज में दो दिवसीय संगोष्ठी

संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 3-4 फरवरी 2025 को


नई दिल्ली। पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर: मूल्यों,सद्गुणों, करुणा व नेतृत्व के माध्यम से समाज को सशक्त बनाने विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन  दिनांक 3-4 फरवरी 2025 को होगा।

        इस संगोष्ठी का आयोजनकालिंदी महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय के इतिहास  विभाग व भारतीय इतिहास संकलन योजना समिति दिल्ली प्रांत के संयुक्त तत्त्वावधान द्वारा किया जा रहा है। इस संगोष्ठी का आयोजन चेयरपर्सन प्रोफेसर मंजू मुकुल काम्बले व प्राचार्य प्रोफेसर मीना चरांदा की अध्यक्षता द्वारा गठित आयोजन समिति द्वारा किया जायेगा । इस संगोष्ठी में अहिल्याबाई के प्रगतिशील नेतृत्व, नारीवाद व सनातनी मंदिरों के जीर्णोद्धार पर चर्चा कि जाएगी। इसके अंतर्गत अहिल्या जी के कार्य व मूल्यों पर शोध पत्र देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से प्राप्त शोध पत्र प्राध्यापक, शोधार्थी और विद्यार्थियों क़ी प्रस्तुतिकरण भी आयोजित किया गया है, संगोष्ठी के कन्वीनर डॉ राम सरिक गुप्ता ने बताया कि अब तक 70 से भी अधिक शोध पत्र आये हैं। 

Click Here for More Institutional Activities