Institutional Activities

हकेवि में एनसीसी विंग में पंजीकरण की प्रक्रिया सम्पन्न

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) विंग में विद्यार्थियों के पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है।

 

हरियाणा: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) विंग में विद्यार्थियों के पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने एसीसी विंग के गठन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अवश्य ही यह विंग विद्यार्थियों में राष्ट्र प्रेम व सेवा के भाव को जागृत करने में मददगार साबित होगी। 

विश्वविद्यालय में एनसीसी अधिकारी डॉ. रमेश कुमार व डॉ. पायल चंदेल के प्रयासों से विद्यार्थियों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा व शारीरिक प्रतिस्पर्धा के माध्यम से हुई इस पंजीकरण की प्रक्रिया को कर्नल ए.के. सिंह, कर्नल हरप्रीत सिंह भिंडर, सूबेदार मेजर आर्नरी लेफ्टिनेंट जगमाल सिंह, सूबेदार मोहन देव शर्मा व श्री एच.एम. राजेंद्र के सहयोग से पूर्ण किया गया। डॉ. रमेश कुमार व डॉ. पायल चंदेल ने बताया कि इस विंग के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर 35 छात्र-छात्राओं के आवेदन आए थे। जिनमें 20 सीटों के लिए आयोजित इस चयन प्रक्रिया में सभी 35 विद्यार्थी लिखित परीक्षा व शारीरिक प्रतिस्पर्धा में सम्मिलित हुए और उनके प्रदर्शन के आधार पर निर्धारित मेरिट को देखते हुए योग्य विद्यार्थियों को पंजीकृत किया गया है। 

 

Click Here for More Institutional Activities