Institutional Activities

हकेवि अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

रिसर्च राइंटिंग एंड पब्लिकेशन पर केंद्रित है कार्यशाला

 

हरियाणा: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में 18 नवंबर तक चलने वाली अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला की शुरूआत हो गई है। रिसर्च राइंटिंग एंड पब्लिकेशन पर केंद्रित इस कार्यशाला के पहले दिन मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. आनंद कुट्टन बी उन्नीथन, डीन एकेडमिक्स एंड डवलपमेंट, आईआईएम, कोझीकोड उपस्थित रहे। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि यह कार्यशाला अवश्य ही शोध व अनुसंधान कार्य में जुटे शिक्षकों व शोधार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगी। उन्होंने इस आयोजन हेतु आयोजकों की सराहना करते हुए पाँच दिनों के इस कार्यक्रम में जुटने वाले विशेषज्ञों का आभार व्यक्त किया।  

कार्यशाला के निदेशक व स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मैनेजमेंट स्टडीज के डीन प्रो. आनंद शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला में शोध लेखन और प्रकाशन पर केंद्रित विभिन्न विषयों पर विस्तार से विमर्श किया जा रहा है। प्रो. आनंद कुट्टन बी उन्नीथन ने उद्घाटन सत्र में शोध लेखन के विभिन्न पक्षों पर प्रकाश डाला और इस विषय पर अपना पक्ष विस्तार से प्रतिभागियों के समक्ष रखा। कार्यक्रम की शुरूआत में स्वागत भाषण प्रो. रंजन अनेजा ने प्रस्तुत किया जबकि कार्यशाला के विषय में डॉ. अजय कुमार ने जानकारी दी। प्रो. आनंद शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में प्रमुख रूप से विशेषज्ञ वक्ता के रूप में प्रो. एनी रोगविन, प्रो. फिल हेरिस, प्रो. जस्टिन पॉल, प्रो. मिनास, प्रो. सेलोपात्रा, प्रो. अविरल तिवारी जैसे देश-विदेश के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ व्याख्यान हेतु उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. ए.पी. शर्मा ने प्रस्तुत किया

 

Click Here for More Institutional Activities