Latest News

आपका जीवन दूसरों के लिए भी उपयोगी है प्रो. टंकेश्वर कुमार

हकेवि में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित

हकेवि में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित

हरियाणा  :- हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में मनोविज्ञान विभाग द्वारा विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि जीवन ईश्वर का दिया अनमोल उपहार है। इसे प्रेम एवं संवेदना के साथ जीना चाहिए। हमारा जीवन केवल हमारा नहीं है, वह दूसरों के लिए भी उपयोगी है। आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है। हमें खुश रहने के लिए संघर्ष करने की आवश्यकता नहीं है बल्कि हम खुश रहने के लिए बने हैं।

विश्वविद्यालय के दो दिवसीय आयोजन की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. पायल चंदेल ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए आत्महत्या रोकथाम के महत्त्व और ऐसी कार्यशालाओं की आवश्यकता पर चर्चा की। उन्होंने आशा नहीं छोड़ने पर जोर दिया। कार्यशाला के आयोजन सचिव प्रो. वी.एन. यादव ने दो दिवसीय कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यशाला में राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रो. ओ.पी. शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने जीवन में स्वीकार्यता के महत्त्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने परिचर्चा के माध्यम से आत्महत्या के कारणों एवं रोकथाम पर प्रकाश डाला। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय से डॉ. संजय कुमार, राजस्थान फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के डॉ. मुकेश शर्मा ने एक मनोवैज्ञानिक का दृष्टिकोण विषय पर, हकेवि की संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सुमन रानी ने महिलाओं के परिप्रेक्ष्य में तथा समाजशास्त्र विभाग के डॉ. युद्धवीर ने समाजशास्त्र के संदर्भ में चर्चा की। कार्यशाला में आत्महत्या रोकथाम के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से संगीत नाटिका, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, फिल्म स्क्रीनिंग, वाद-विवाद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के लगभग 300 शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों व शोधार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के आयोजन में विद्यार्थी समन्वयक कुमारी मंजु फोगाट व कुमारी निधि कलोनिया ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

Click Here for More Latest News