Latest News

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में फिल्म मेकिंग पर कार्यशाला आयोजित

इस कार्यशाला के आयोजक डॉ. सुरेंद्र ने बताया कि इस कार्यशाला में 167 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। कार्यशाला के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव विभाग के शोधार्थी गौरव जोशी ने प्रस्तुत किया।

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में फिल्म मेकिंग पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें आरआरआर और जवान स्कैम ग्रुप डी सांड की आंख जैसी फिल्मों में काम कर चुके और सेंसर बोर्ड की स्क्रीनिंग कमेटी की ज्यूरी मेंबर हरी ओम कौशिक ने विद्यार्थियों को फिल्म निर्माण की विभिन्न तकनीक से अवगत कराया। उन्होंने अपने व्याख्यान में फिल्म के प्रत्येक पक्ष पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल के बारे में भी प्रतिभागियों को अवगत कराया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार ने इस कार्यशाला के आयोजन पर हर्ष जताया और विद्यार्थियों को चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को ऐसे आयोजनों से प्रेरणा मिलती है और उनका उत्साह बढ़ता है। उन्होंने कहा कि विभाग का एक ही लक्ष्य है की विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा व्यवहारिक ज्ञान मिले। इससे पूर्व विभाग के सहायक आचार्य और कार्यशाला के सह आयोजक आलेख एस नायक और भारती बत्रा ने हरी ओम जी का स्वागत किया और विशेषज्ञ का परिचय प्रतिभागियों से करवाया। इस कार्यशाला के आयोजक डॉ. सुरेंद्र ने बताया कि इस कार्यशाला में 167 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। कार्यशाला के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव विभाग के शोधार्थी गौरव जोशी ने प्रस्तुत किया।

 

Click Here for More Latest News