Institutional Activities

जीवन में जीवन मूल्यों से बढ़कर कुछ और नहीं प्रो. टंकेश्वर कुमार

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शोधार्थी, विद्यार्थी, शिक्षक और विश्वविद्यालय से जुड़े विभिन्न पदाधिकारी सम्मिलित हुए।

हरियाणा :- हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के योग विभाग तथा योग एडवेंचर एवं ट्रैकिंग क्लब के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय योग सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में ऑल इंडिया एक्स -सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत रतन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अध्ययन केंद्र के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री धर्मपाल चौधरी उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने की।

प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको अपने जीवन में मूल्यों को स्थान देना चाहिए और एक न एक मूल्य को अपने जीवन में धारण करना चाहिए ताकि हम एक अच्छा व्यक्तित्व बना सकें। जीवन को जीने के लिए भोजन की आवश्यकता है लेकिन भोजन कितना किया जाए इसके बारे में जानने की भी आवश्यकता पर उन्होंने जोर दिया। उन्होंने बताया कि कैसे पूरे विश्व में भोजन करने के तरीके, हमारे धर्म से जुड़ी हुई आदतें, कैसे हमारे स्वास्थ्य पर प्रभाव डालती हैं? सेमिनार में मुख्य वक्ता श्री धर्मपाल चौधरी ने कहा कि भोजन न करने से उतने लोग बीमार नहीं होते हैं, जितने भोजन की अधिकता के कारण बीमार होते हैं और मरते हैं। आज जो विश्व भर में समस्याएं हैं, चाहे वह मोटापा हो, डायबिटीज हो, हाइपरटेंशन हो, इनमें अधिकतर का कारण अत्यधिक भोजन का करना ही पाया जाता है। जिसे हम लाइफस्टाइल डिसऑर्डर के रूप में जानते हैं।

कार्यक्रम की रुपरेखा पर बात करते हुए योग विभाग की विभाग अध्यक्ष प्रो. नीलम सांगवान ने पूरे विश्व में भोजन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में हुए अनुसंधानों के बारे में बताया। यह सुनिश्चित करने को कहा कि हम सब अपने भोजन के बारे में अधिक ध्यान दें और योग करें। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अजय पाल ने बताया कि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रेनू यादव छात्र कल्याण सह-अधिष्ठाता ने किया। इस कार्यक्रम में योग विभाग से डॉ नवीन, भूगोल विभाग से डॉ खेराज, होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट विभाग से डॉ अमित, डॉ विवेक, भौतिक विज्ञान विभाग से डॉ रामावतार, अभियांत्रिकी विभाग से डॉ नीरज, शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग से डॉ संदीप ढुल, जैव रसायन विभाग से डॉ नीलम, संस्कृत विभाग से डॉ देवेंद्र सिंह राजपूत और डॉ सुमन ने अपना सक्रिय सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विभाग की डॉ किरण ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शोधार्थी, विद्यार्थी, शिक्षक और विश्वविद्यालय से जुड़े विभिन्न पदाधिकारी सम्मिलित हुए।

Click Here for More Institutional Activities