Latest News

लव कुश रामलीला में स्कूली बच्चे करेंगे संपूर्ण रामलीला का मंचन

इस बार 13 अक्टूबर को दिल्ली के लालकिला मैदान में आयोजित रामलीला के मंच से पूरा देश संपूर्ण रामलीला का मंचन देख सकेंगे। इस मौके पर लव-कुश रामलीला कमेटी के चेयरमैन पवन गुप्ता, कमेटी के महामंत्री सुभाष गोयल उपस्थित थे।

  • अंतरराष्ट्रीय रामलीला महोत्सव समिति दिल्ली-एनसीआर के स्कूली बच्चे लव-कुश रामलीला के मंच पर करेंगे लीला
  • लाल किले पर 13 अक्टूबर को शाम 7 से 10 बजे देख सकेंगे संपूर्ण रामलीला  
  • भगवान राम के आदर्शों का अनुसरण करता है समाज: डॉ. वेद टंडन


नई दिल्लीः लव-कुश रामलीला समिति के मंचन में दिल्ली-एनसीआर के स्कूली बच्चे संपूर्ण रामलीला प्रस्तुत करेंगे। लव कुश रामलीला दिल्ली की सबसे पुरानी व सबसे बड़ी रामलीला समिति, जो सालों से लाल किले पर मंचन करती आ रही है। इस मंचन के दौरान स्कूली छात्र-छात्राएं अलग-अलग पात्र में नजर आएंगे। तीन घंटे तक चलने वाली संपूर्ण रामलीला में बच्चे एक अलग छाप छोड़ेंगे।

इस मंचन के बारे में अंतरराष्ट्रीय रामलीला समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वेद टंडन ने बताया कि 13 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर के स्कूली बच्चे संपूर्ण रामलीला का मंचन तीन घंटे में करेंगे। जिसे पूरा भारतवर्ष में देखेगा। डॉ. वेद टंडन ने कहा कि 13 दिसंबर को शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक संपूर्ण रामलीला मंचन में कमल मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोहन गार्डन, वंदना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-10 द्वारका, गुरुग्राम ग्लोबल हाइट्स स्कूल सेक्टर-102 हरियाणा के छात्र अलग-अलग पात्र में नजर आएंगे। दिल्ली की सबसे बड़ी रामलीला के सबसे बड़ी मंच पर पहली बार स्कूली छात्र अपना अभिनय दिखाएंगे, जिसे देखकर दर्शक ओत-प्रोत हो जाएंगे।

सोमवार को अंतरराष्ट्रीय रामलीला महोत्सव के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वेद टंडन ने रामलीला महासंघ एवं लव-कुश रामलीला समिति, लाल किला के अध्यक्ष अर्जुन कुमार को श्री राम जी का स्मृति व गंदा भेट की। इस मौके पर डॉ. टंडन के साथ अंतरराष्ट्रीय रामलीला महोत्सव आयोजन समिति के चेयरमैन व लव-कुश रामलीला समिति लाल किला के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सत्यभूषण जैन भी मौजूद थे।
इस मौके पर डॉ. वेद टंडन ने कहा कि रामलीला के माध्यम से भगवान श्री राम के आदर्शों का समाज अनुसरण करना सीखता है। अंतरराष्ट्रीय रामलीला समिति निरंतर रामलीलाओं का मंचन कर रही है। रामलीला से जुड़े पात्रों का अभिनय करने वाले सभी छात्र अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों को भावविभोर करते आए हैं। इस बार 13 अक्टूबर को दिल्ली के लालकिला मैदान में आयोजित रामलीला के मंच से पूरा देश संपूर्ण रामलीला का मंचन देख सकेंगे। इस मौके पर लव-कुश रामलीला कमेटी के चेयरमैन पवन गुप्ता, कमेटी के महामंत्री सुभाष गोयल उपस्थित थे।

Click Here for More Latest News