Institutional Activities

हिन्दी भारतीय लोकतंत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली भाषा है :प्रोफेसर विपिन

अरबिंदो कॉलेज में बुधवार को मनाया गया हिन्दी दिवस , हुआ पखवाड़े का आगाज ।

 

* 14 सितम्बर से 28 तक किये जाएंगे कार्यक्रम ।

                  
नई दिल्ली।             श्री अरबिंदो कॉलेज के हिन्दी विभाग ने 14 सितम्बर  को हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी पखवाड़े का आगाज किया जिसके उद्धघाटन सत्र को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर विपिन अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि हिन्दी देश के लोकतंत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली भाषा है , यहीं नहीं बल्कि स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान हिन्दी ही ऐसी भाषा थीं जिसको गैर-हिन्दी भाषी क्षेत्र के लोगों ने आजादी की मुख्य अभिव्यक्ति की भाषा स्वीकार किया । उन्होंने कहा कि आजादी के बाद अधिकतम प्रधानमंत्री हिन्दी भाषी क्षेत्रों से ही आए है , संस्कृति और सभ्यता के प्रतीक तथा सामाजिक यथार्थ को उद्घाटित करने वाला सिनेमा भी अपनी लोकप्रियता हिन्दी से ही हासिल करता है । 

                      इस अवसर पर हिन्दी विभाग के प्रभारी  डॉ.हंसराज सुमन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य हिन्दी का ही है , आज हिन्दी विश्व पटल पर अपना परचम लहरा रही है । संयुक्त राष्ट्र संघ ने इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता देते हुए सरकारी कामकाज की भाषा स्वीकार कर चुका है । विश्व के सभी मल्टीनेशनल कंपनियों ने अंग्रेजी तथा संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य भाषाओं के अलावा हिन्दी भी एक भाषा हो गई है अर्थात हिन्दी अब वैश्वीकरण के दौर में प्रतिनिधि भाषा के रूप में उभर रही है । ऐसे में जबकि भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी हो , हिन्दी को संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता दिया जाना प्रदर्शित करता है कि हिन्दी विश्व अर्थव्यवस्था में मुख्य भूमिका में होगी ।

               डॉ.हंसराज सुमन ने छात्रों को जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दी में आज रोजगार के सर्वाधिक अवसर उपलब्ध है जिसमें मीडिया , सिनेमा , शिक्षा तथा व्यवसाय के अन्य संस्थानों में हिन्दी में रोजगार के अनेक अवसर है । उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति में भारतीय भाषाओं को प्राथमिकता देने के कारण हिन्दी आने वाले समय में राष्ट्रभाषा बन जाएगी , स्पष्ट है कि राष्ट्रभाषा में ही सारे कार्य होते है । उन्होंने बताया कि हिन्दी की लोकप्रियता और उपयोगिता के चलते पूरे विश्व में हिन्दी का पठन-पाठन हो रहा है जिसमें हिन्दी फिल्मों तथा भारतीय अर्थव्यवस्था के विस्तार की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है । 

              हिन्दी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ.प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि हिन्दी आत्मविश्वास की भाषा के रूप में उभरी है , उसकी वैश्विक मान्यता तथा सरकारी प्रोत्साहन ने हिन्दी के भविष्य को उज्ज्वल कर दिया है । उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्यों के बीच सूचनाओं , पत्र व्यवहार के लिए हिन्दी को संपर्क भाषा के रूप में प्रयोग किया जाता है । आज हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम अपना सभी कार्य हिन्दी में करें और दूसरों को भी हिन्दी में कार्य करने की प्रेरणा दे । 

          डॉ. सुमन ने बताया है कि श्री अरबिंदो कॉलेज के हिन्दी विभाग द्वारा 14 से 28 सितम्बर , 2022 तक हिन्दी पखवाड़े  के रूप में महाविद्यालय की संगोष्ठी कक्ष में मनाया जाएगा । उन्होंने बताया है कि बुधवार को हुई विभाग की आवश्यक बैठक में निर्णय लिया गया है कि पाठ्यक्रम में दिए गए विषयों से हटकर छात्रों को सिनेमा , रंगमंच , अनुवाद , कहानी , निबंध  कविता , लेख , अस्मिता मूलक लेखन , दलित साहित्य , पत्रकारिता ,  रिपोर्ताज लेखन आदि विषयों पर प्रति दिन  12 बजे से 4 बजे तक कार्यक्रम किए जाएंगे । 

                 इन कार्यक्रमों को करने के लिए विभाग ने कमेटियों का गठन किया है । कार्यक्रमों को कराने का संयोजक विभाग प्रभारी डॉ.हंसराज सुमन के अलावा सह-संयोजक डॉ. प्रदीप कुमार सिंह को बनाया गया है जो प्रति दिन के कार्यक्रमों की देखरेख करेंगे । इसके अलावा डॉ.रोशन लाल मीना , डॉ.दीपा , डॉ.सीमा , डॉ.शिव मंगल व श्री बालेंद्र कुमार है । इस अवसर पर विभाग की ओर से प्रकाशित होने जा रही  "हंसा " पत्रिका के शुभारंभ की सूचना दी गई । जो प्रति माह भित्ति पत्रिका के रूप में प्रकाशित होगी । इसका सम्पादन विभाग के माध्यम से होगा। 

Click Here for More Institutional Activities