Latest News

डूटा चुनाव में एनडीटीएफ उम्मीदवार प्रोफेसर ए.के. भागी के लिए शिक्षकों की टीम ने रोहिणी क्षेत्र में रह रहे शिक्षकों के घर घर जाकर वोट की अपील की ।

इन सब मुद्दों पर प्रोफेसर भागी को एडहॉक व परमानेंट टीचर्स का अपार जन समर्थन मिल रहा है ।

* डूटा चुनाव में एनडीटीएफ उम्मीदवार प्रोफेसर ए.के. भागी के लिए शिक्षकों की टीम ने रोहिणी क्षेत्र में रह रहे शिक्षकों के घर - घर जाकर वोट की अपील की ।
 
* शिक्षकों ने कहा सफल नेतृत्व व काम के आधार पर प्रो. भागी को वोट देंगे ।
 
* चुनाव प्रचार में एनडीटीएफ उम्मीदवार प्रोफेसर ए. के. भागी को मिल रहा है शिक्षकों का अपार जन -समर्थन ।
 
            दिल्ली :-       दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ( डूटा ) के आगामी 27 सितंबर को चुनाव हो रहे है । चुनाव में खड़ा हर शिक्षक संगठन शिक्षकों को अपने पक्ष में करने के लिए कॉलेज के अलावा उनके घरों पर भी जा रहे हैं । घरों में चाय की चुस्की के साथ शिक्षकों के मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं । डॉ. हंसराज सुमन ने जब से एनडीटीएफ शिक्षक संगठन ज्वाइन किया है वे लगातार शिक्षकों के बीच प्रोफेसर भागी की उपलब्धियों को बताकर उनसे वोट व समर्थन की अपील कर रहे है । उन्होंने रविवार को छुट्टी का फायदा उठाते हुए इसी कड़ी में डॉ. हंसराज सुमन , श्री राज कुमार ,कुमार अविनाश की टीम ने कॉलेजो व विभागों में पढ़ाने वाले रोहिणी क्षेत्र में रह रहे शिक्षकों के घरों पर जाकर एनडीटीएफ की ओर से डूटा में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रोफेसर ए. के. भागी के समर्थन में वोट देने की अपील की । शिक्षकों ने स्वंय कहा कि सफल नेतृत्व व काम के आधार पर वे पुनः प्रो. भागी को अपना समर्थन व वोट देंगे । 
 
                 अपने जन संपर्क अभियान के तहत डॉ.हंसराज सुमन ने रोहिणी सेक्टर -23 व 24 में रहने वाले कुछ शिक्षकों से प्रोफेसर भागी को उनके काम के आधार पर वोट देने की अपील की और उन्हें बताया कि उनके नेतृत्व में 22 महीनों में जो कार्य किए है अभी तक कि डूटा के इतिहास में नहीं हुए हैं। डॉ. सुमन ने उन शिक्षकों को बताया कि विभागों / संस्थानों व कॉलेजों में 2900 शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति की गई है । उन्होंने बताया कि जिन कॉलेजों में स्थायी नियुक्ति के समय एडहॉक टीचर्स डिस्प्लेसेड हुए उनमें 400 शिक्षकों को विभिन्न कॉलेजों में रिअपॉइंटमेंट कराया गया । उन्होंने बताया कि दस हजार ( 10000 ) यूनिट से अधिक शिक्षकों की पदोन्नति कराई गई । इसके साथ ही अधिकांश कॉलेजों में पदोन्नति का एरियर दिलाया । 
 
             डॉ. सुमन ने शिक्षकों को बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में पहली बार 650 शिक्षकों की पदोन्नति प्रोफेसरशिप के रूप कराई । इसके अलावा विभिन्न विभागों में भी सीनियर प्रोफेसरशिप दिलाने में प्रोफेसर भागी व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । इतना ही नहीं प्रोफेसर भागी ने शिक्षकों के बच्चों के लिए अंडरग्रेजुएट कोर्सिज में वार्ड कोटा बढ़वाया । उन्होंने पहली बार एडहॉक टीचर्स के बच्चों के लिए वार्ड कोटे का इंतजाम कर दिलाया ।पीजी कोर्सिज में पहली बार वार्ड कोटा दिलाने में प्रोफेसर भागी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । यह सब बता रहे थे कि एक एडहॉक शिक्षिका ने सवाल किया कि मातृत्व अवकाश दिया । उसके प्रति उत्तर में बताया कि पिछले एक दशक से एडहॉक शिक्षिकाओं को मातृत्व अवकाश की मांग की जा रही थीं । डूटा अध्यक्ष बनने के बाद इसे प्राथमिकता के आधार पर लिया गया और आज एडहॉक शिक्षिकाओं को मातृत्व अवकाश दिलाया । 
 
             डॉ.सुमन ने प्रोफेसर भागी के लिए किया जा रहा चुनाव अभियान व जन संपर्क अभियान में शिक्षकों को यह भी बताया गया कि उनकी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि फिजिकल एजुकेशन टीचर्स का असिस्टेंट प्रोफेसर पर नियुक्ति कराने में मुख्य भूमिका रही है । इतना ही नहीं फिजिकल एजुकेशन टीचर्स को पहली बार कॉलेजों में प्रोफेसरशिप दिलाई । कॉलेजों में कार्यरत्त लाइब्रेरियन का प्रमोशन करा उन्हें प्रोफेसरशिप का पद दिलाया । इसके अलावा न्यू पेंशन स्कीम में किसी टीचर्स की मृत्यु हो जाने पर डेथ ग्रेजुएटी प्रोविजन अंडर एनपीएस में अधिक से अधिक लाभ दिलाया । इसके अलावा कॉलेजों में नियमित रूप से शिक्षकों की नियुक्ति व पदोन्नति की प्रक्रिया जारी है । उन्होंने शिक्षकों को बताया कि शिक्षकों के लिए ईडब्ल्यूएस की सीटों को लेकर वे केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मिल चुके हैं । मंत्री ने उन्हें दिया है जैसे ही दिल्ली विश्वविद्यालय अपने यहाँ 75 फीसदी शिक्षकों के पदों को स्थायी रूप में नियुक्त कर लेगा उन्हें 25 फीसदी सीटें दे दी जायेगी ।
 
         डॉ. सुमन से रोहिणी सेक्टर 18 में रहने वाले कुछ शिक्षकों ने पूछा कि पुनः जीतने पर प्रोफेसर भागी क्या करेंगे । उन्हें बताया कि भविष्य की प्रोफेसर भागी की योजना है स्थायी नियुक्ति और प्रमोशन की प्रक्रिया जारी रखना , पुरानी पेंशन योजना लागू करवाने का प्रयास करना , एडहॉक टीचर्स की पूरी सर्विस को जुड़वाना , सभी कॉलेजों में सेकेंड ट्रांच के पदों को भरवाना , ईडब्ल्यूएस की पोस्ट यूजीसी / शिक्षा मंत्रालय से लाना , दिल्ली सरकार के 12 कॉलेजों में भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कराना , साथ ही सरकार के इन कॉलेजों में रेगुलर सैलरी , एरियर , मेडिकल बिल को किलियर कराना उनकी प्राथमिकता में है । इन सब मुद्दों पर प्रोफेसर भागी को एडहॉक व परमानेंट टीचर्स का अपार जन समर्थन मिल रहा है । 
 

Click Here for More Latest News