Latest News

जैव विविधताओं भरे देश भारत में वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी में आपार संभावनाएंः नवीन कुमार

-विश्व फोटोग्राफी दिवस पर विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित

हरियाणा :- हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर वाइल्ड लाइफ फोटोग्रॉफी में करियर संभावनाएं विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें बिहार जू कॉरपोरेशन के रिटायर्ड जनरल मैनेजर नवीन कुमार विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित करने के लिए विभाग को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विजुअल मीडिया के दौर में चित्रों का विशेष महत्व है। विद्यार्थी इनको लेकर संवेदनशील बनें इसलिए ऐसे व्याख्यान विद्यार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी होते हैं।

व्याख्यान में विशेषज्ञ नवीन कुमार ने वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी को साधारण भाषा में समझाने के लिए बताया कि वाइल्ड लाइफ से अभिप्राय है निदर कलटीवेटिड नॉर डोमेस्टिक। हिन्दुस्तान विश्व की सर्वाधिक जैव विविधता वाले देशों में से एक है। हिन्दुस्तान में विभिन्न पर्यावरण क्षेत्र हैं जिसके कारण यहाँ पर अत्याधिक फॉरेस्ट कॉम्बिनेशन उपलब्ध हैं। भारत के हिमालय श्रेणी में पक्षियों की सबसे अधिक प्रजातियां उपलब्ध है इसके अलावा वैस्टर्न घाट में गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु आदि में पशु-पक्षियों की विभिन्न दुर्लभ प्रजातिया पाई जाती हैं इसलिए भारत में वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी में आपार संभावनाएं हैं। उन्होंने वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी के प्रथम चित्र के इतिहास के बारे में बताते हुए, वर्तमान समय में विभिन्न उपलब्ध तकनीकों एवं संभावनाओं पर चर्चा की।

विशेषज्ञ वक्ता ने कहा कि वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले विद्यार्थी पहले इस क्षेत्र को समझें। आज के समय में वर्ल्ड ट्यूरिज्म, बर्ड टूरिज्म और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी बिलियन डॉलर इंडस्ट्री है। इसके लिए जरूरी है विद्यार्थी प्रकृति को समझें और अपने विशेष पसंदीदा फोटोग्राफी क्षेत्र को चुनें। उन्होंने वाइल्डलाइफ फोटोग्रॉफी करने के तरीकों से भी प्रतिभागियों को विस्तार से बताया। व्याख्यान के दौरान विशेषज्ञ ने विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान भी किया। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. नीरज करन सिंह ने किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सुरेंद्र कुमार व डॉ. आलेख सचिदानंद नायक ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विभाग के विद्यार्थी, शोधार्थी एवं शिक्षक डॉ. अशोक कुमार, डॉ. पंकज कुमार व डॉ. भारती बतरा उपस्थित रहे।

Click Here for More Latest News