Sports

हकेवि छात्र उत्कर्ष दुबे बी.आर. चौधरी गोल्ड मेडल से पुरस्कृत

विश्वविद्यालय के कुलपति व कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विजेता व सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि आज का युग नवाचार का युग है।

प्रिंट स्टूडेंट ऑफ द ईयर चुने गए थे उत्कर्ष दुबे

हरियाणा :- हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में बी.टेक. इन प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग के विद्यार्थियों के लिए प्रिंट स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2023 प्रतियोगिता के विजेता उत्कर्ष दुबे को गुरुवार को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बी.आर. चौधरी गोल्ड मेडल व पच्चीस हजार रुपए की नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति व कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विजेता व सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि आज का युग नवाचार का युग है। विश्वविद्यालय में दी गई शिक्षा का उपयोग विद्यार्थी नवाचार में करते हैं। आज के समय में उद्योग जगत और शैक्षणिक संस्थानों को मिलकर काम करने की आवश्यकता है ताकि विद्यार्थी को अपनी कौशल एवं प्रतिभा दिखाने का मंच मिल सके। कुलपति ने इस आयोजन के लिए प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग विभाग व ऑफसैट प्रिंटर्स एसोसिएशन (ओपीए) की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से विद्यार्थियों को अपना कौशल दिखाने का अवसर मिलता है। कुलपति ने कहा कि प्रिंटिंग जगत के विशेषज्ञ श्री बी.आर. चौधरी का हमारे बीच उपस्थित होना हमारे लिए गर्व की बात है। आईपीएएमम के अध्यक्ष श्री राकेश सोढी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कमल चोपड़ा ने की। कार्यक्रम में प्रिंटिंग जगत के विशेषज्ञ बी.आर. चौधरी की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

ऑफसैट प्रिंटर्स एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलगीत के साथ हुई। कार्यक्रम में स्वागत भाषण स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के अधिष्ठाता प्रो. फूल सिंह ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री राकेश सोढ़ी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं मौजूद है। इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय के प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग विभाग के विद्यार्थियों के लिए ट्रेनिंग व प्लेसमेंट की सहायता प्रदान करने का भी आश्वासन दिया और कहा कि उनका संगठन अनुसंधान एवं विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिए सदैव तत्पर रहेगा। डब्ल्यू पीसीएफ के अध्यक्ष प्रो. कमल चोपड़ा ने कहा कि प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग आज के समय में बहुत तेजी से उभरता हुआ क्षेत्र है। उन्होंने उत्पाद की गुणवत्ता को दर्शाने में उच्च स्तर की प्रिंटिंग व पैकेजिंग की भूमिका से प्रतिभागियों को अवगत कराया। प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग विभाग के प्रभारी श्री संदीप बूरा ने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियो के उत्साहवर्धन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में मंच का संचालन डॉ. सुमन कुमारी ने किया। कार्यक्रम में सफल आयोजन के लिए श्री अश्वनी गुप्ता ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कौशिक, शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. संजीव कुमार, विभाग के सहायक आचार्य शम्मी मेहरा, अनिल कुंडू व तरूण सिंह ने विजेता व प्रतिभागी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों व प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।

 

Click Here for More Sports