
महेंद्रगढ़ :हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में हरियाणा सिने फाउंडेशन एवं विश्व संवाद केंद्र हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में विभाग के विद्यार्थियों की फिल्म को डाक्युमेंट्री की श्रेणी में ‘हरिबंगा‘ को प्रथम स्थान व ‘जोहड़ एक धरोहर‘ को तीसरा स्थान मिला है। फिल्म फेस्टिवल से लौटे विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार से मुलाकात की। प्रो. टंकेशवर कुमार ने इस उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि ऐसे महोत्सव विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को दिखाने का मंच प्रदान करते हैं इसलिए विद्यार्थियों को इसमें निरंतर भागीदारी करनी चाहिए।
कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय का पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागों में बड़ी तेज गति से उभरता एक विभाग है। जिसमें विद्यार्थियों को व्यावहारिक अभ्यास के साथ पत्रकारिता का शिक्षण प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग श्रेष्ठ पत्रकार एवं मीडिया एवं फिल्म उद्योग के लिए विद्यार्थी तैयार करने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने इसके लिए विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार व सभी शिक्षकों को बधाई दी। विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनंसचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि विभाग की तरफ से 11 फिल्में फिल्म फेस्टिवल के लिए भेजी गईं थी। इनमें से दो फिल्मों को पुरस्कार के लिए चुना गया। आयोजन के समापन समारोह में विभाग के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया है। इसके लिए उन्होंने सिने फाउंडेशन एवं विश्व संवाद केंद्र का आभार जताया। उन्होंने बताया कि विभाग के शिक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार ने फेस्टिवल में ज्यूरी सदस्य के रूप में भाग लिया इसके लिए उन्हें भी सम्मानित किया गया है। फिल्म फेस्टिवल का नेतृत्व विभाग के शिक्षक डॉ. नीरज कर्ण सिंह, डॉं. सुरेंद्र व डॉ. आलेख एस नायक ने किया। फिल्म फेस्टिवल में विभाग की ओर से विद्यार्थी सिमरनजीत, गौरव, सौरव रंजन, मनोज, शालिनी सिंह, अलबरटीना, मिदुन, प्रीतम पाठक, रवि, प्रीति, भावना, श्री लक्ष्मी, आंचल, साक्षी, रोशनी ने भाग लिया। इस अवसर पर विभाग की सहायक आचार्य डॉ. भारती बत्रा, प्रोफेसर ऑफ प्रेक्टिस श्री प्रकाश सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
Click Here for More Latest News