Institutional Activities

हरिद्वार में राज्य स्तरीय आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं के हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय विद्यार्थी

:- विश्वविद्यालय से सिमरन चौहान, काजल, आरजू, मुस्कान, शैली यादव, रिया चौहान, रियाना और लावन्या इस दल का हिस्सा बने है

 

हरिद्वार: हरिद्वार में बुधवार से शुरू राज्य स्तरीय यूथ रेड क्रॉस के आयोजन में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के विद्यार्थी भी सम्मिलित हो रहे हैं। विश्वविद्यालय से सिमरन चौहान, काजल, आरजू, मुस्कान, शैली यादव, रिया चौहान, रियाना और लावन्या इस दल का हिस्सा बने है।

विद्यार्थियों को इस शिविर में सम्मिलित होने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.टंकेश्वर कुमार ने शुभकामनाएं दी और कहा कि अवश्य ही इस आयोजन के माध्यम से अर्जित ज्ञान का वह अपने जीवन में उपयोग करेंगे। शिविर में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को रवाना करते हुए छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो.आनंद शर्मा ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण शिविर स्वयंसेवकांे का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें सर्वगुण सम्पन्न बनाने में मददगार साबित होते हैं। विश्वविद्यालय में यूथ रेडक्रॉस इकाई के संयोजक डॉ. दिनेश चहल ने बताया कि इस राज्य स्तरीय शिविर का आयोजन आनंद प्रेम आश्रम ऋषिकेश रोड, हरिद्वार में 28 मार्च तक हरियाणा रेडक्रॉस चंडीगढ़ के तत्वाधान में हो रहा है।

Click Here for More Institutional Activities