Institutional Activities

आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत हकेवि में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

वर्चुअल माध्यम से किया गया आयोजन

 

महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत देश भक्ति गीत, लोरी गीत और रंगोली पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के दिव्यांगजन प्रकोष्ठ द्वारा यह कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस आयोजन को महत्त्वपूर्ण बताया और कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों, शोधार्थियों व प्रतिभागियों को स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े विभिन्न पक्षों को जानने-समझने का अवसर प्राप्त होता है। इस मौके पर विश्वविद्यालय कुलपति को आयोजन समिति की ओर से सहायक आचार्य डॉ. दिलीप कुमार पटेल द्वारा बनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव के प्रतीक चिन्ह की प्रति भी भेंट की गई।

विश्वविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव अभियान की नोडल ऑफिसर प्रो. सारिका शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। सहआचार्य डॉ. धर्मपाल पूनिया ने कुलपति महोदय का परिचय दिया। प्रो. सारिका शर्मा ने बताया कि आयोजन के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल के माध्यम से विभिन्न प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया गया। निर्णायक मंडल में  प्रो. सुनीता श्रीवास्तव, प्रो. नीलम सागवान, प्रो. सुनील कुमार, डॉ. नरेंद्र परमार एवं डॉ. सरन प्रसाद शामिल रहे। इस अवसर पर प्रस्तुतियों के आधार पर देश भक्ति गीत लेखन प्रतियोगिता में संदीप कुमार ने प्रथम पुरस्कार, शिवम कुमार चौधरी ने द्वितीय पुरस्कार एवं मौसम कुमारी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। इसी क्रम में लोरी गीत लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सचिन यादव, द्वितीय पुरस्कार जामिनी डोली एवं तृतीय पुरस्कार अचला रानी डे एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अमृता प्रियदर्शनी साहू, द्वितीय पुरस्कार अमन गंगवार व तृतीय पुरस्कार सुरभि ने प्राप्त किए। कार्यक्रम में मंच संचालन भूगोल विभाग के सहायक आचार्य डॉ. मनीष ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन शिक्षा पीठ के सहायक आचार्य डॉ. रुबल कलिता ने किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षकगण, अधिकारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Click Here for More Institutional Activities