Institutional Activities

हकेवि में कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन पर विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित

-पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने किया आयोजन

कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन विषय पर आयोजित ऑनलाइन व्याख्यान को संबोधित करते विशेषज्ञ

 

महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन (निगमित संचार) पर केंद्रित ऑनलाइनविशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत आयोजित इस व्याख्यान में मुख्य संरक्षक व विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि सूचना तकनीकी के दौर में संचार तंत्र महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। ऐसे में निगमित संचार आज विभिन्न संस्थानों के लिए बेहद उपयोगी माध्यम बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि इस प्रयास की मदद से विश्वविद्यालय के सहभागियों को निगमित संचार के विभिन्न पक्षों को जानने-समझने का अवसर मिलेगा।

विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के शिक्षक प्रभारी श्री आलेख एस नायक ने कार्यक्रम की शरूआत में विषय का परिचय प्रस्तुत किया और विशेषज्ञ वक्ता से प्रतिभागियों का परिचय कराया। इसके पश्चात आजादी का अमृत महोत्सव अभियान की नोडल ऑफिसर प्रो. सारिका शर्मा ने विश्वविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से आजाद भारत में विभिन्न क्षेत्रों में जारी बदलावों और भविष्य की योजनाओं को तैयार करने में यह अभियान बेहद उपयोगी साबित हो रहा है। कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ता सुश्री रजनी नागपाल ने विस्तार से कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन के विभिन्न पक्षों से अवगत कराया और बताया कि संचार क्रांति के इस समय में किस तरह से इसके माध्यम से संस्थागत संचार व्यवस्था को बेहतर बना लक्षित परिणामों को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने इस क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार की संभावनाओं से भी प्रतिभागियों को अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में विभागीय शिक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की सहायक आचार्य डॉ. भारती बत्रा ने भी सहयोग प्रदान किया।

Click Here for More Institutional Activities