Institutional Activities

हकेवि के कुलपति ने दिलाया नशा मुक्त भारत का संकल्प

 

महेंद्रगढ़: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में ‘नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का‘ के तहत शुक्रवार को शपथ समारोह का आयोजन किया गया। यह आंदोलन आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री कौशल किशोर द्वारा चलाया जा रहा है। यह आंदोलन हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के माध्यम से देश के अलग-अलग राज्यों, विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और विद्यालयों में चल रहा है। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के माध्यम से नशा मुक्त परिसर कार्यक्रम अभी तक देश के लगभग 30 विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में ऑनलाइन माध्यम से सम्पन्न हो चुका है।

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने नशा मुक्त समाज आंदोलन के तहत विद्यार्थियों, शोधार्थियों, शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मचारियों को नशा मुक्त समाज और भारत के लिए कार्य करने का आह्वान किया। कुलपति ने विद्यार्थियों को स्वयं नशा न करने, दूसरों को नशा न करने देने की शपथ दिलाई और नशा मुक्त सशक्त और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की संयोजक प्रो. सुनीता श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों से लोगों को नशे से होने वाली हानियों के प्रति जागरूकता फैलाने और नशा मुक्त समाज बनाने में सहयोग की अपील की। शपथ समारोह में सहायक आचार्य डॉ. मनीष खनगवाल, निशान सिंह, डॉ. मुरली, संगीता व अक्षतकांत ने सक्रिय भागीदारी की। 

Click Here for More Institutional Activities