Latest News

डॉ.जय प्रताप सिंह को इंटरनेशनल इनोवेटिव एजुकेशन अवार्ड

सोक्रेटस सोशल रिसर्च यूनिवर्सिटी की ओर से शिक्षा सम्मान

नई दिल्ली।  सोक्रेटस सोशल रिसर्च यूनिवर्सिटी की ओर से आज आयोजित शिक्षा सम्मान व इंटरनेशनल इनोवेटिव एजुकेशनल अवार्ड समारोह में दिल्ली विश्विद्यालय के प्रतिष्ठित इंद्रप्रस्थ कॉलेज में सहायक आचार्य और समाजशास्त्री डॉ. जय प्रताप सिंह को इंटरनेशनल इनोवेटिव एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
        यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में आयोजित विश्व युवा केन्द्र नई दिल्ली आयोजित समारोह में डॉ जेपी सिंह को यह सम्मान उन्हें  ,शिक्षा , साहित्य ,समाजसेवा  के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए दिया गया है । उन्हें यह मुख्य अतिथि उत्तराखंड हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस राजेश टंडन , राज्यसभा सांसद  मिथलेश कठेरिया , डूटा के अध्यक्ष प्रोफेसर अजय कुमार भागी , प्रोफेसर अनिल अनेजा , प्रोफेसर पी.डी. सहारे व प्रोफेसर संजीव तिवारी ने उन्हें शॉल , पटका , स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद  मिथलेश कठेरिया , मंच संचालन डॉ. नमिता जैन , डॉ. आलोक कुमार ने किया । इस अवसर पर डॉ.नाहर सिंह , प्रोफेसर मनोज केन , प्रोफेसर अरविंद कुमार , डॉ.आरआर बैग , डॉ.राम कुमार पालीवाल भी उपस्थित थे । 
       डॉ. सिंह की ख्याति एक समाजशास्त्री स्कॉलर के रूप में रही है।उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर की कई पत्रिकाओं के लिए न सिर्फ़ लेखन किया है बल्कि वे प्रतिष्ठित पत्रिका के संपादक मंडल में भी हैं।अंतर्राष्ट्रीय इनोवेटिव पुरस्कार से सम्मानित होने वाले डॉ. जेपी सिंह जी का कहना है कि वे लगभग एक दशक से अध्यापन कार्य में संलग्न हैं।इस पुरस्कार से पुरस्कृत होकर शिक्षण समाज गदगद है।

Click Here for More Latest News