Institutional Activities

हकेवि में बहुविषयक चर्चा का हुआ आयोजन

-विभिन्न विभागों के पीएचडी शोधार्थी हुए शामिल

 

महेंद्रगढ़  : हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय(हकेवि), महेंद्रगढ़ में  इतिहास एवं पुरातत्व विभाग द्वारा बहुविषयक एक दिवसीय पीएचडी पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया । इस आयोजन में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शोधार्थी पैनलिस्ट के रूप  में शामिल हुए । आयोजन में मुख्य अतिथि व विश्वविद्यालयके कुलपति प्रो.टंकेश्वर कुमार ने  विषयों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के समय में नई शिक्षा नीति, आजादी के 75वें वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था और विज्ञान, वैज्ञानिक सोच और भारतीय समाज जैसे विषय विमर्श के लिए बेहद उपयोगी है अवश्य ही शोधार्थी इस आयोजन में हुए विमर्श से लाभांवित होंगे । कुलपति ने इस आयोजन के लिए आयोजकों की भी प्रशंसा की। इस मौके पर विभागाध्यक्ष प्रो. सारिका शर्मा ने भी कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए नई शिक्षा नीति के संदर्भ मे शिक्षा के सर्वांगीण विकास एवं इसके प्रसार पर बल दिया।

एक दिवसीय इस आयोजन में शोधार्थी ही पैनलिस्ट की भूमिका में रहे। कार्यक्रम मे विश्वविद्यालय के विभिन्न आठ संकायों के नौ शोध।र्थियों ने नई शिक्षा नीति 2020: भारतीय परिदश्य एवं भारतीय युवाओं की आकांक्षाएं, आजादी के 75 वें वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था,विज्ञान, वैज्ञानिक सोच एवं भारतीय समाज और  अनुवाद एवं शोध: संभावनाएं, नीतियां और वास्तविकता विषयों पर चर्चा की। इस चर्चा में  राजनीति विभाग से सुमित कुमार एवं अक्षत पुष्पम, वाणिज्य विभाग के मोहित फोगाट, शिक्षक शिक्षा विभाग से बशीर अहमद खान, बायो-केमिस्ट्री से नीतू कुमारी, प्रबंधन विभाग से निशा सैनी, माइक्रो बायोलोजी से राज कमल विभूति, नूट्रिशन बायोलॉजी से आदर्श कुमार शुक्ला एवं अंग्रेजी विभाग से कणिका गोदारा ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का एक अन्य आकर्षण श्रोताओं के साथ पैनलिस्ट का सीधा संवाद रहा। आयोजन में इतिहास विभाग के डॉ.ईश्वर परिदा एवं डॉ. अभिरंजन कुमार, अर्थशास्त्र से डॉ. रश्मि तंवर एवं अंग्रेजी विभाग से डॉ. स्नेहसता ने इस पैनल डिस्कशन में संयोजन का कार्य किया। एक दिवसीय आयोजन में सभी सम्मानितजनों का स्वागत डॉ.कुलभूषण मिश्रा ने एवं संचालन और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अभिरंजन कुमार ने किया।

Click Here for More Institutional Activities