Institutional Activities

यूजीसी द्वारा निर्देशित योग कार्यक्रमों धरातल पर उतार रहा हकेवि: कुलपति

:- हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ का योग विभाग आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने के लिए, जन सामान्य को योग के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार प्रयासरत है

 

हरियाणा: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ का योग विभाग आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने के लिए, जन सामान्य को योग के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी प्रयास के परिणाम स्वरूप एम.एससी. योग द्वितीय वर्ष, चतुर्थ सत्र के विद्यार्थी विश्वविद्यालय के आसपास के क्षेत्रों में योग कैंप आयोजित कर योगाभ्यास व योग प्रोटोकॉल की जानकारी आमजन तक पहुँचा रहे हैं। विश्वविद्यालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए योग प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण भी सोमवार से शुरू हो गया है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार ने बताया कि हमारा प्रयास है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए जो भी योजनाएं लाई जाती हैं, उन्हें उसी रूप में लागू करें और अभ्यास में लाएं। इसी क्रम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले जन सहभागिता को बढ़ाने के लिए हम प्रयासरत हैं।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) भी लगातार योग दिवस को विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों में मनाये जाने व सबकी सहभागिता सुनिश्चित करने पर बल दे रहा है। योग विभाग के शिक्षक प्रभारी डॉ. अजय पाल ने बताया कि विद्यार्थियों ने महेंद्रगढ़ में स्थित हुडा पार्क में, वेदामृत योग संस्थान और बाबा खीमज मंदिर सेहलंग पहाड़ी कनीना क्षेत्र में, बिहाली के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आदि जगहों पर योग कैंप लगा रहे हैं। यहां भारी संख्या में लोग योग के कार्यक्रम में जुड़ रहे हैं और योग सीख रहे हैं। इसी श्रृंखला में योग से जुड़े अन्य कार्यक्रम लगातार जारी रखे जायेंगे ताकि जनसामान्य तक योग की पहुँच हो सके।

Click Here for More Institutional Activities