Institutional Activities

हकेवि के स्वयंसेवक को कुलपति ने किया सम्मानित

गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेकर लौटे विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक अमरदीप कुमार को सम्मानित किया

 

महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेकर लौटे विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक अमरदीप कुमार को सम्मानित किया। कुलपति ने कहा कि अमरदीप का 74वें गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभागिता करना हम सभी के लिए गौरव व हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि अमरदीप ने विश्वविद्यालय व राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।

विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के समन्वयक प्रो. दिनेश चहल ने बताया कि विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक ने गणतंत्र दिवस की परेड में कर्त्तव्य पथ पर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति की ओर से अमरदीप कुमार को 5100 रूपए प्रोत्साहन स्वरूप दिए गए। प्रो. चहल ने बताया कि अमरदीप ने 1 जनवरी से 31 जनवरी तक लगने वाले गणतंत्र दिवस परेड शिविर में हिस्सा लिया और इस शिविर के दौरान अमरदीप विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने का मौका मिला। अमरदीप कुमार ने एनएसएस इकाई के कार्यक्रम समन्वयक प्रो. दिनेश चहल के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति ने मुलाकात कर अपने अनुभव साझा किए। अमरदीप कुमार ने बताया कि इस शिविर के दौरान देश के 28 राज्यों एवं 6 केंद्रशासित प्रदेशों से कुल 198  छात्र एवं छात्राएं ने प्रतिभागिता की। उन्होंने बताया कि शिविर में परेड प्रशिक्षण के साथ मानसिक विकास हेतु भी शैक्षणिक सत्रों व सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिससे अन्य राज्यों की संस्कृति, परंपरा, इतिहास व खानपान को समझने का अवसर मिला। उन्होंने बताया कि इस शिविर के दौरान उन्हें भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू सहित प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़, खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात का अवसर भी मिला। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा, उप कल्याण अधिष्ठाता डॉ. अजय पाल शर्मा, एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रेणु एवं डॉ. प्रदीप ने स्वयंसेवक अमरदीप कुमार को बधाई व शुभकामनाएं दी। 

Click Here for More Institutional Activities