Institutional Activities

बदलते समय के अनुरूप प्रिंटिंग के क्षेत्र में बदलाव के लिए रहे तैयार: प्रो.राजेंद्र कुमार अनायथ

:- हकेवि में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ समापन :- कुलसचिव बोली इंडस्ट्री की जरूरतों को समझकर आगे बढ़ने ही होगा विकास

 

हरियाणा: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में रविवार को फ्यूचर प्रिंटिंग एंड स्कोप फोर इंडिया विषय पर केंद्रित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का समापन हो गया। इस सम्मेलन के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में दीन बंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल के कुलपति प्रो.राजेन्द्र कुमार अनायथ उपस्थित रहे।

उन्होंने इस मौके पर कहा कि प्रिंटिंग के भविष्य को लेकर अक्सर चिंता जताई जाती रहती है लेकिन ऐसा नहीं है कि इसपर कोई संकट है बस आवश्यकता है कि बदलते समय के अनुरूप इस क्षेत्र में शिक्षण,  प्रशिक्षण व तकनीकी विकास से लेकर औद्योगिक स्तर पर बदलाव होता रहे। उन्होंने इस आयोजन को इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि अवश्य ही इसके माध्यम से वर्तमान की चुनौतियों का निदान और भविष्य का आवश्यकताओं के अनुरूप तैयारी का मार्ग प्रशस्त होगा।

विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग डिपार्टमेंट, ऑफसेट प्रिंटर्स एसोसिएशन (ओपीए), लुधियाना की सांझेदारी में ऑफ इंडिया फेडरेशन ऑफ मास्टर प्रिंटर्स के तत्वावधान में मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एन्टरप्राइजेस, भारत सरकार के सहयोग से आयोजित इस दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय सम्मेलन के समापन सत्र का आयोजन विश्वविद्यालय के प्रो.मूलचंद शर्मा सभागार में हुआ। समापन सत्र को संबोधित करते हुए प्रो.राजेन्द्र कुमार अनायथ ने कहा कि प्रिंटिंग के क्षेत्र का भविष्य उज्जवल है बस इसमें समय के अनुकूल बदलाव जारी रहना आवश्यक है। उन्होंने हरियाणा राज्य के स्तर पर जल संरक्षण का संदेश भी दिया और सभी प्रतिभागियों से इस दिशा में अपने- अपने स्तर पर विशेष प्रयास करने की अपील की।

विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रो.सारिका शर्मा ने भी इंडस्ट्री व एकेडमिक्स के सांझा मंच पर आने की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन के माध्यम से हम बदलते समय की मांग के अनुरूप मानव संसाधन व अन्य आवश्यक संसाधनों के विकास की दिशा में उल्लेखनीय प्रयास कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अवश्य ही इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थी, शिक्षक व इंडस्ट्री के सभी सहभागी लाभान्वित होंगे।

Click Here for More Institutional Activities