Institutional Activities

हकेवि में आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का होगा आयोजन

:- योगा प्रोटोकॉल के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी होगा आयोजन

 

हरियाणा: आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में 21 जून को योगाभ्यास के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्टॉफ क्वार्टर उद्यान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।

आयोजन की शुरूआत प्रातः 5.30 बजे से होगी, जिसमें योगा प्रोटोकॉल के साथ-साथ आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित साप्ताहिक योग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किए जाएंगे।

अंतराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के लिए प्रो. पवन कुमार मौर्य की अध्यक्षता में गठित छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा, डॉ. अजयपाल शर्मा, डॉ. रश्मि तंवर, डॉ. अजयपाल की सदस्यता वाली समिति के द्वारा इस आयोजन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यहां बता दें कि विश्वविद्यालय में योग दिवस के उपलक्ष्य में कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा डॉ. रश्मि तंवर व श्रीमती सरिता ढेवा के प्रयासों से बीती 16 जून से विशेष साप्ताहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इस शिविर का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार व विश्वविद्यालय की प्रथम महिला प्रो. सुनीता श्रीवास्तव द्वारा 16 जून को किया गया था। इसी क्रम में सोमवार को योग भारती हरियाणा के सह प्रांत शिक्षा प्रमुख डॉ. अश्वनी ने योग प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों को संबोधित किया। योग विभाग के शिक्षक प्रभारी डॉ. अजयपाल ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी आयोजन किया जा रहा है। इस क्विज प्रतियोगिता में योग दिवस से संबंधित विभिन्न सवालों के माध्यम से प्रतिभागियों को जागरूक किया जाएगा। इस योग शिविर में भारी संख्या में विश्वविद्यालय शिक्षक, अधिकारी व उनके परिवारजन तथा विद्यार्थी, शोधार्थी शामिल हुए। योग शिविर के प्रतिभागियों को योग दिवस के अवसर पर प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

Click Here for More Institutional Activities