Institutional Activities

राष्ट्रीय संगोष्ठी की विवरण पुस्तिका का हुआ विमोचन

:- स्वतन्त्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किए जा रहे इस आयोजन में स्वतन्त्रता प्राप्ति से लेकर अब तक समावेशी आर्थिक विकास में महिला उद्यमिता के योगदान पर केंद्रित इस संगोष्ठी की विवरण पुस्तिका के विमोचन के अवसर पर संगोष्ठी की संयोजिका डॉ. दिव्या, सचिव डॉ. मनीष कुमार उपस्थित रहे

 

हरियाणा: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में भारतीय सामाजिक विज्ञान शोध परिषद (आईसीएसएसआर), नई दिल्ली के सहयोग से आगामी अक्टूबर 10-11 को 75 ईयर्स ऑफ इकोनोमिक डवलपमेन्ट वुमन इन्टरप्रेन्योरशिप फोर सस्टेनेबिलिटी विषय पर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय संगोष्ठी की विवरण पुस्तिका का विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विमोचन किया। संगोष्ठी के आयोजकों एवं विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति महोदय ने इसके सफल आयोजन के लिए प्रेरित किया।

स्वतन्त्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किए जा रहे इस आयोजन में स्वतन्त्रता प्राप्ति से लेकर अब तक समावेशी आर्थिक विकास में महिला उद्यमिता के योगदान पर केंद्रित इस संगोष्ठी की विवरण पुस्तिका के विमोचन के अवसर पर संगोष्ठी की संयोजिका डॉ. दिव्या, सचिव डॉ. मनीष कुमार उपस्थित रहे। 

डॉ. दिव्या ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से न सिर्फ भारतीय अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भूमिका एवं उनके प्रयासों पर चर्चा-परिचर्चा होगी और हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों एवं उपलब्धियों से भी अवगत होने का अवसर प्रतिभागियों को प्राप्त होगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार, प्रो. रंजन अनेजा भी उपस्थित रहे। 

इस राष्ट्रीय संगोष्ठी के संरक्षक कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार, प्रो. जगदीश प्रसाद सिंघल, महेन्द्र कपूर एवं सलाहकार समिति के रूप में दिल्ली विवि की प्रो. गीता भट्ट, जेएनयू से डॉ. नरेश कुमार वर्मा, प्रो. दया सिंह, प्रो. सारिका शर्मा हैं।

Click Here for More Institutional Activities