उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा के लिए 1309 परीक्षा केंद्र
- home
- उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा के लिए 1309 परीक्षा केंद्र

उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा के लिए 1309 परीक्षा केंद्र
5 मार्च से शुरु होगी बोर्ड परीक्षा
देहरादून । प्रदेश में पांच मार्च से शुरू हो रही उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं को तैयारियों को लेकर बोर्ड कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया।
सभापति डॉ. आर के कुंवर की अध्यक्षता में बैठक हुई बैठक में केंद्र व्यवस्थापकों, कस्टेडियन, कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति, सचल दल, केंद्र निरीक्षक, पर्यवेक्षकों की व्यवस्था, प्रश्नपाों की प्राप्ति और केंद्रों को वितरण की जानकारी दी गई।
डॉ. कुंवर ने बताया कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में कुल दो लाख 81 हजार 826 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें हाईस्कूल के कुल एक लाख 49 हजार 445 परीक्षार्थी हैं, जिनमें संस्थागत एक लाख 44 हजार 518 और व्यक्तिगत चार हजार 927 परीक्षार्थी हैं। इंटरमीडिएट में कुल एक लाख 32 हजार 381 परीक्षार्थी हैं। इनमें एक लाख 24 हजार 888 संस्थागत और सात हजार 493 व्यक्तिगत के परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 1309 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 230 संवेदनशील, 28 अतिसंवेदनशील की श्रेणी में हैं। उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन के लिए 13 मुख्य संकलन केंद्र और 23 उपसंकलन केंद्र बनाए गए हैं।